लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों व अधिकारियों के गठजोड़ पर प्रहार करते हुए चेतावनी दी कि किसी भी अधिकारी ने अपराधी को ठेकेदारी कराने में मदद की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील तटबंधों की मरम्मत का कार्य 15 जून तक पूरा कराने का आश्वासन देते हुए पिछले आठ-दस वर्षो में तटबंधों की मरम्मत न कराने का आरोप भी लगाया।
बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू के प्रश्न पर मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ बचाव के लिए सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट करते हुए कहा कि इस बारे में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश में तटबंध मरम्मत का कार्य आठ दस वर्षों में नहीं हुआ है। मौजूदा सरकार इसे कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी ठेकेदारों को काम नहीं दिया जाएगा। यह बड़ी समस्या है। अपराधियों को ठेकेदारी में कोई जगह नहीं मिलेगी। किसी अधिकारी ने अपराधी छवि के ठेकेदार को काम दिया तो उसको दंडित किया जायेगा। तटबंधों में रेनहोल व रेनकट को हर हाल में ठीक करा दिया जाएगा। अतिसंवेदनशील तटबंधों को ठीक करने का काम शुरू है, 15 जून तक मरम्मत करा दी जाएगी। उन्होंने प्रश्न करने वाले सदस्य को मौके पर जाकर मुआयना करने की सलाह भी दी।