दुबई पुलिस ने रमज़ान से पहले एक चेतावनी जारी करते हुए भिखारियों के खिलाफ अभियान चलाया है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैंपेन में सोशल मीडिया का भी जिक्र है जहां जरूरतमंदों की मदद के झूठे दावे किए जाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भिक्षावृत्ति विरोधी अभियान 13 अप्रैल, 2024 को शुरू होगी और इसका पालन नहीं करने वालों पर कम से कम 5 हज़ार दिरहम का जुर्माना लगाया जाएगा और 3 महीने तक की जेल होगी। बताते चलें की ये राशि भारतीय करेंसी में एक लाख से अधिक होगी।
With the holy month drawing closer and as residents gear up for Ramadan, Dubai authorities have issued a warning and will launch a campaign to discourage begging in the emirate.https://t.co/uagM7952Ef pic.twitter.com/Y9mLaMT45U
— Khaleej Times (@khaleejtimes) March 1, 2024
दुबई पुलिस ने कहा है कि विभाग भीख मांगने की प्रथा को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। दुबई पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि भिखारी रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान लोगों की करुणा, उदारता और दान का फायदा उठाते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, भीख मांगने की गतिविधियों में शामिल लोगों और इसमें भाग लेने के लिए विदेश से लोगों को लाने वालों को 6 महीने की कैद और एक लाख दिरहम का जुर्माना लगाया जाएगा।