लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए कल यानी शनिवार को मतदान होना है। आयोग के मुताबिक़ इस चरण में 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होना है। कल में मतदान में दो करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होगा। राज्य की इन 14 सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।
14 लोकसभा सीट पर 162 उम्मीदवार चुनाव के मुक़ाबले में हैं। इनमे 146 पुरुष और 16 महिलाएं हैं। उपचुनाव वाली जबकि गैसड़ी विधानसभा सीट पर कुल सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
25 मई के मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को मतदेय स्थलों के लिए मतदान कर्मी दल रवाना कर दिए गए हैं।
मतदाता के रूप में दो करोड़ 70 लाख में पुरुषों की संख्या एक करोड़ 43 लाख जबकि महिलाओं की संख्या एक करोड़ 27 लाख से अधिक बताई जा रही है। इनमे 1256 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के मतदाता भी हैं।
छठे चरण के 162 उम्मीदवारों में चर्चित चेहरों की बात करें तो पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी कल के चुनाव में में शामिल हैं। सुलतानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी का मुक़ाबला समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद और बहुजन समाज पार्टी के उदयराज वर्मा से है।
छठे चरण में प्रदेश के जिन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है उनमे प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज, फूलपुर, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही के साथ विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी भी शामिल है। इनमें लालगंज और मछली नगर दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। पिछले पांच चरणों में इनमे से 53 पर मतदान हो चुका है। शनिवार को छठे चरण में 14 सीट पर मतदान हो जाएगा। इसके बाद सातवें चरण के लिए मात्र 13 सीट पर मतदान पहली जून को होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।