विस्तारा एयरलाइंस द्वारा दिल्ली और हांगकांग के बीच रोजाना उड़ान शुरू हो गई है। देने देशों के मध्य ये उड़ान नॉन स्टॉप है।
विस्तारा के ए321नियो क्राफ्ट ने रविवार की रात 9.05 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपनी यात्रा शुरू की और सोमवार को हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।
Hong Kong is now a Vistara destination! We are excited to connect this vibrant and dynamic city to Delhi. Book your tickets and fly the new feeling.
Click here: https://t.co/KkTfx9x5dr #HongKongOnVistara pic.twitter.com/5lIwFVYHgf— Vistara (@airvistara) October 30, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक़ रूट पर ए321नियो विमान अपनी जिन असाधारण विशेषताओं के लिए जाना जाता है उनमे तमाम सुविधाएँ शामिल हैं।
विमान के डिज़ाइन में बिजनेस क्लास में फ्लैट बेड के अलावा बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है। साथ ही इन-फ़्लाइट वायरलेस कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक मनोरंजन सिस्टम इसे और भी विशेष बनाते हैं। यात्रा के दौरान लाइव टीवी व्यवस्था तथा आंतरिक सजावट इस क्राफ्ट की बड़ी खूबियां है।