नई दिल्ली: कप्तान विराट कोहली की हिस्सेदारी वाली फेयरफैक्स-प्रमोटेड डिजिट इंश्योरेंस ने मौजूदा निवेशक फेयरिंग कैपिटल और नए निवेशक सिकोइया कैपिटल, आईआईएफएल अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स और अन्य से इक्विटी कैपिटल के रूप में बड़ा मुनाफा कमाया है। ये प्रॉफिट 200 मिलियन डॉलर के करीब है। इस मुनाफे से फर्म की वैल्यू 3.5 बिलियन डॉलर पहुंच गई है, जो जनवरी में हुई आखिरी फंडिंग से करीब दो गुना ज्यादा है। इसका सीधा लाभ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी मिला है।
‘डिजिटल इंश्योरेंस’ के मुताबिक़ कम्पनी का सकल लिखित प्रीमियम वित्त वर्ष 21 में 44 प्रतिशत बढ़कर 3243 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी को 123 करोड़ का प्रॉफिट भी हुआ है। कोविड महामारी के चलते यह बढ़ोत्तरी उम्मीद के अनुरूप नहीं रही। मौजूदा प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर फेयरिंग कैपिटल और नए निवेशक सिकोइया कैपिटल इंडिया, आईआईएफएल अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स और कुछ अन्य के नेतृत्व में 200 मिलियन डॉलर की यह राशि अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ अक्टूबर 2019 से वैल्यूएशन में चार गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। गोयल ने बताया कि जनवरी में इसकी वैल्यू 1.9 बिलियन डॉलर, जून 2017 में, केवल 47 मिलियन डॉलर थी, जो जून 2018 तक दोगुनी होकर 95 मिलियन डॉलर पहुंच गई. इसी तरह, मार्च 2019 में, वैल्यूएशन तीन गुना बढ़कर 270 मिलियन डॉलर हुई और अक्टूबर 2019 तक यह 817 मिलियन डॉलर हो गई थी।