वाराणसी 17 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘दी बनारस बार एसोसिएशन’ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए विनोद पांडेय, महामंत्री पद पर विवेक कुमार सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सतेंद्र कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किये गये हैं।
चुनाव परिणाम बुधवार रात घोषित किये गये। श्री पांडेय ने 1041 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धीरेंद्र नाथ शर्मा को 117 मतों के अंतर से पराजित किया। श्री शर्मा को 924 मतदाताओं का समर्थन मिला। इसी प्रकार महामंत्री पद पर श्री सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रत्नेश कुमार पांडेय को 474 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। श्री सिंह को 1141 और श्री पांडेय को 667 मत मिले।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री श्रीवास्तव ने कांटे की टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज्योति शंकर पांडेय को मात्र सात मतों से हराया। श्री श्रीवास्तव को 789 और श्री पांडेय को 782 वकीलों का समर्थन मिला ।
उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक अनुभव) के दो पदों के लिए अशोक कुमार और प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से कम अनुभव) के एक पद के लिए आशीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय) राधेश्याम शर्मा,संयुक्त मंत्री (प्रशासन) सुनील मिश्र, संयुक्त सचिव (प्रकाशन) के लिए सुरेंद्र सेठ निर्वाचित घोषित किये गये हैं।
मंगलवार को हुए मतदान में 3266 वकीलों ने भाग लिया था। 27 मत अवैध घोषित कर दिये गये थे ।