भारत वापस आने के बाद विनेश को सर्व खाप पंचायत ने उनके जन्मदिन पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। हरियाणा के रोहतक जिले में विनेश के सम्मान में एक सभा का आयोजन किया गया।
सर्व खाप पंचायत ने इस आयोजन में विनेश को गोल्ड मेडल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। पंचायत द्वारा बनवाया गया यह गोल्ड मेडल शुद्ध सोने से बना है।
ओलंपिक 2024 में मात्र 100 ग्राम बढ़ा वज़न विनेश फोगाट के लिए मुसीबत का पहाड़ बन गया और दुनिया की सबसे धुरंधर पहलवान को पछाड़ने वाली विनेश का सफर फ़ाइनल की दहलीज़ पर ख़त्म हो गया।
विनेश को फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। बेहाल विनेश को भर्ती कराना पड़ा और पूरा देश इनके साथ खड़ा नज़र आया। विनेश की शिकायत पर इस केस की सुनवाई जारी है मगर फैसला अभी नहीं आया है।
विनेश भारत आ चुकी हैं और हर देशवासी उनकी इस लड़ाई के बारे में जानने को उत्सुक है। भारत आने पर विनेश को गोल्ड से नवाजा गया।गोल्ड और इस सम्मान के मिलने के बाद विनेश का कहना है कि वह जल्द ही पेरिस ओलंपिक में उनके साथ हुए मामले का खुलासा करेंगी।
विनेश को गोल्ड देने के बाद सर्व खाप पंचायत ने कहा कि बेटियों के सम्मान के लिए उनकी लड़ाई अभी शुरू हुई है, साथ ही उन्होंने भविष्य में कथित अन्याय के बारे में खुलासे की ओर भी संकेत किया। पंचायत का आरोप है कि साजिश के तहत उनसे पदक छीन लिया गया है।
आयोजन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विनेश ने कहा कि मेरे साथ जो हुआ वह जल्द ही इसका खुलासा करेंगी। संन्यास लेने के सवाल पर विनेश ने कहा कि वह इस पर विचार कर रही हैं। उनके मुताबिक़, किसी भी खिलाड़ी के लिए खेल छोड़ना इतना आसान नहीं होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस हादसे से उनका इमोशन ब्रेक डाउन हुआ है।