उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना तीसरा बजट पेश कर दिया है. सरकार ने कुल 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ का बजट पेश किया है. इस बजट में 22 हजार 212 करोड़ 95 लाख की नई परियोजनाओं को शामिल किया गया है. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कार्य करने के वादे किए गए हैं और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के करोड़ों रुपये खर्च की बात कही गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बजट में की गई घोषणाएं ये हैं…
– अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति योजना के लिए 942 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
– अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकरण के लिए 459 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई हैं.
– काशी हिंदू विश्विद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र खोलने के लिए 16 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
– समग्र शिक्षा अभियान हेतु 18485 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
– मध्याह्न भोजन कार्यक्रम (मिड-डे मिल) के लिए 2275 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
– प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के अवस्थापना सुविधाओं विकास हेतु 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
– उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को फ्री में 1 जोड़ी जूता, 2 जोड़ी मौजे और एक स्वेटर देने के लिए 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
– प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्र छात्राओं को फ्री यूनिफॉर्म देने के लिए 40 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
– वन टांगिया ग्रामों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की स्थापना के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
– साल 2019- 20 में मुफ्त स्कूल बैग वितरण के लिए 110 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
अन्य क्षेत्रों के लिए भी कई घोषणाएं
उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में बजट पेश किया. इस बजट में एक तरह से हर वर्ग का ध्यान रखे जाने की कोशिश की गई है. योगी सरकार ने बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु 5156 करोड रुपये की व्यवस्था है. जबकि अमृत योजना हेतु2200 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है.
आबकारी से 31 हजार 517 करोड़ 41 लाख वसूली का लक्ष्य , स्टॉम्प शुल्क से 19 हजार 179 करोड़ प्राप्ति का लक्ष्य – वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल |
जेवर एयरपोर्ट को 600 करोड़ रुपये, अयोध्या एयरपोर्ट को 200 करोड़ रुपये
कानपुर, आगरा मेट्रो के लिए 175-175 करोड़ रुपये
मेडिकल कॉलेजों में उच्चीकृत किए जाने की योजना के लिए 908 करोड़ की व्यवस्था
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को मिला 907 करोड रुपए का बजट
जनपद बलरामपुर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ की सेटेलाइट सेंटर की स्थापना हेतु ₹25 करोड़ की व्यवस्था
पीजीआई लखनऊ को मिला 854 करोड़ का बजट
राम मनोहर लोहिया संस्थान को मिला 396 करोड का बजट
ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई को मिला 357 करोड का बजट
कैंसर संस्थान लखनऊ के विस्तार हेतु 248 करोड रुपए का बजट
माननीय अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना हेतु ₹50 करोड़ की व्यवस्था
आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोजेक्ट मिशन हेतु 1298 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु 291 करोड़
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान हेतु 111 करोड़ रुपए
प्रदेश के जनपदों में 100 सैंया युक्त चिकित्सालयों की स्थापना हेतु ₹47 करोड़ 59 की व्यवस्था