लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से बर्खास्त किये गये नेता दयाशंकर सिंह ने एलान किया है कि उनकी पत्नी स्वाति सिंह मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि स्वाति भाजपा से लड़ेंगी या किसी और पार्टी से लेकिन दयाशंकर के इस एलान से साफ है कि आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला राजनीतिक रूप से दोनों के लिए फायदेमंद रहा।
दयाशंकर द्वारा मायावती पर की गयी टिप्पणी के बाद स्वाति सिंह खुलकर मैदान में आयी। उन्होंने मायावती के राज्यसभा में दिये बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि दयाशंकर ने जो भी कहा है वो अपनी पत्नी अपनी बेटी के लिए कहा है। दयाशंकर के बयान के बाद एक राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था। मायावती ने दयाशंकर के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया। कई राज्यों में नेताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। स्वाति सिंह ने इस बयानों पर आपत्ति दर्ज करायी थी और दोषी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की थी।
इस विरोध प्रदर्शन के बाद स्वाति सिंह ने मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे पति के खिलाफ कार्रवाई हुई उनसे पद छीन लिया गया, भाजपा के बड़े नेताओं ने माफी मांगी, लेकिन जब उसी तरह की टिप्पणी उनके परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ की गयी तो मायावती चुप क्यों हैं माफी क्यों नहीं मांग रही हैं।