हज 2018 के लिए राज्य हज कमेटी को प्रदेश भर से 42,892 हज आवेदन प्राप्त आए थे। कुर्रा में 33 जिलों के 18 हजार 77 आजमीन-ए-हज का चयन किया गया। दूसरे राज्यों से सीटें बचने के बाद सूबे को मिलने वाले कोटे से प्रतीक्षा सूची के आवेदकों को चयनित किया जाएगा।
हज कमेटी के सचिव विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित हज यात्रियों की सूची राज्य हज कमेटी की वेबसाइट www.uphajcommittee.com पर अपलोड कर दी गई है।
हज के लिए चयनित होने वाले हज यात्री अब हज खर्च की पहली किस्त 81 हजार रुपये की होगी। चयनित हज यात्री अपना पासपोर्ट व 81 हजार रुपये की पहली किस्त बैंक में जमा कर उसकी रसीद हज कमेटी कार्यालय पर जमा करें।
Pages: 1 2