आज दोपहर से जब मैसेज भेजने में काफी माथा पच्ची के बाद भी लोगों को कामयाबी नहीं मिली तो इस बात का पता चला कि वॉट्सऐप काम नहीं कर रहा है। वॉट्सऐप सर्वर में गड़बड़ी पर प्रवक्ता का बयान सामने आ गया है।
वॉट्सऐप सर्विसेस दोपहर 12.45 बजे से सर्वर ठप होने के कारण बंद पड़ी हैं। इस सम्बन्ध में लोग ट्विटर सहित अन्य माध्यमों से अपनी बात शेयर कर रहे हैं। इस बीच ट्विटर पर #whatsappdown भी ट्रेंड होने लगा। इस समस्या का प्रभाव भारत सहित अन्य देशों पर भी पड़ा है।
#WhatsappDown: न मैसेज आ रहा, न जा रहा… वॉट्सऐप का सर्वर डाउन, भारत समेत कई देशों में एक घंटे से लोग परेशानhttps://t.co/oN8cBMBmpX
— NBT Dilli (@NBTDilli) October 25, 2022
व्हाट्सअप सर्वर डाउन होते ही मीम्स और जोक्स भी हरकत में आ गए। जहाँ एक तरफ लोगों के ज़रूरी काम रुके थे वहीँ सामानांतर में मौज लेने वाले भी इसमें शामिल हो गए। फिलहाल इस समस्या पर वॉट्सऐप सर्वर में गड़बड़ी के बाद प्रवक्ता का बयान सामने आ गया है।
वॉट्सऐप की कंपनी मेटा के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम परेशानियों से वाकिफ हैं। कुछ लोगों को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है और हम जल्द से जल्द सबके लिए व्हाट्सएप सेवाओं को बहाल करने के लिए कोशिश कर रहे हैं। अगले 1-2 घंटे में सर्वर ठीक होने की उम्मीद है।