यूज़र आज माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स प्लेटफार्म पर मायूसी झेलने को मजबूर हैं। दरअसल गुरुवार 21 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे से किसी तकनीकी समस्या के चलते ये साइट डाउन है।
प्लेटफार्म एक्स पर यूज़र्स कुछ भी तलाश कर पाने में असमर्थ हैं। यह समस्या वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड दोनों यूजर्स को आ रही है। किसी भी प्रोफाइल पर जाने के बाद भी उस यूजर की पोस्ट दिखाई नहीं दे रही है। इसके अलावा मुख्य टाइमलाइन पर कोई भी कंटेंट नज़र नहीं आ रहा है।
कई यूजर्स द्वारा इसकी शिकायत की गई है। वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों ने फ़ीड पर नियमित ट्वीट्स के स्थान पर ‘आपकी टाइमलाइन में आपका स्वागत है’ दिखाया।
इस समस्या पर जानकारों का कहना है कि एक्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी जब यह ट्विटर था, उस वक़्त भी यूज़र्स को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा था।
मार्च और जुलाई में ऐसी ही समस्या के चलते डाउनटाइम के कारण ऐसी असुविधा सामने आई थी। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक़ यूएस और यूके में एक्स करीब 13 हज़ार से ज्यादा बार डाउन हुआ था। इससे पहले 6 मार्च को भी प्लेटफॉर्म कुछ घंटों के लिए डाउन हो चुका है।