नई दिल्ली, । अमेरिका और नार्थ कोरिया की दरमियान कभी भी जंग संभव अमेरिकी युद्धपोत और पनडुब्बियां उत्तर कोरिया पहुंच मोर्चा संभाल चुकी हैं। उत्तर कोरिया भी युद्ध की पूरी तैयारी में है और अब तक का अपना सबसे बड़ा फायर अभ्यास कर चुका है। वाशिंगटन और प्योंगयांग से तीखे शब्द बाणों का प्रहार पिछले कई दिनों से जारी है। जापान और दक्षिण कोरिया में जंगी आपातकाल के दौरान नागरिकों को बचाए जाने का अभ्यास भी किया जा चुका है।
अमेरिका सहयोगी देश दक्षिण कोरिया में मिसाइल डिफेंस सिस्टम थाड लगा रहा है। ऐसे में रैंड कारपोरेशन के रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिति वहां पहुंच चुकी है, जहां से अब पीछे लौटना मुश्किल होता जा रहा है। किसी भी पक्ष की एक छोटी सी चूक एक महायुद्ध या यू कहें तीसरे विश्वयुद्ध की भूमिका तैयार कर देगी।
रैंड कारपोरेशन के वरिष्ठ रक्षा विश्लेषक ब्रूस बेनेट इस हालात को इतना गंभीर देख रहे हैं कि अगले तीन सप्ताह तक वे खुद दक्षिण कोरिया नहीं जाना चाहते। उनका मानना है कि किसी की भी एक छोटी सी बेवकूफी मानवता के लिए खौफनाक तस्वीर पेश कर सकती है।
जब से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं, अमेरिका तभी से उत्तर कोरिया से सख्ती से पेश आ रहा है। हाल ही में रहस्यमयी राष्ट्र उत्तर कोरिया से निपटने के लिए अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि रणनीतिक धैर्य का युग अब खत्म हो चुका है। हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं।