मुक़्तदा सद्र ने इराक के आंतरिक मामलों में अमेरिकी दूत के हस्तक्षेप की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इराक के आंतरिक मामलों में अमेरिका का हस्तक्षेप एक नीच हरकत है ।
सूमरिया न्यूज़ के अनुसार मुक़्तदा ने अमेरिका की इस हरकत को निंदनीय बताया है वहीँ कुर्दिस्तान क्षेत्र के नेता बारेजानि ने कहा है कि जल्द ही कुर्दिस्तान का दल बग़दाद आएगा इराकी नेताओं को जनदेश से सबक़ लेना चाहिए ।