वाशिंगटन 17 जुलाई : भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को और अधिक मजबूत करते हुए अमेरिकी नौसेना ने दो एमएच-60आर हेलीकाप्टर भारतीय नौसेना को सौंप दिये हैं।
सैन डिएगो के नौसैन्य हवाई अड्डे नॉर्थ आइलैंड या एनएएस नॉर्थ आइलैंड में हुए समारोह में अमेरिका की नौसेना ने भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर मल्टी रोल हेलीकाप्टर (एमआरएच) सौंपे। इस दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी उपस्थित रहे।
इस अवसर श्री संधू ने कहा कि सभी मौसमों में काम करने वाले मल्टी रोल हेलीकाप्टरों का बेड़े में शामिल होना भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने आज ट्वीट कर कहा, ‘भारत-अमेरिका के रक्षा संबंध मजबूत हो रहे हैं।”
उन्होंन बताया कि हेलीकाप्टर सौंपे जाने के समारोह में अमेरिकी नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल केनेथ व्हाइटसेल और भारतीय वाइस एडमिरल रवनीत सिंह शामिल हुए।
भारत अमेरिका से 24 मल्टी रोल हेलीकाप्टर खरीद रहा है। इन दो हेलिकॉप्टरों का भारत को सौंपा जाना इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। इस हेलीकाप्टर पर प्रशिक्षण लेने के लिए भारतीय नौसेना के 18 जवान पहले से ही अमेरिका में मौजूद है। अगले तीन वर्षो में भारत को सभी 24 हेलीकाप्टर सौंप दिए जाएंगे। इस हेलीकाप्टरों के मिलने से भारतीय नौसेना की हिंद महासागर क्षेत्र में पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं में इजाफा होगा।