अंकारा। सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व वाले देशों के विमानों के हवाई हमले में पिछले 24 घंटे में इस्लामिक स्टेट के 20 आतंकवादी मारे गये। यह जानकारी आज तुर्की की सेना ने दी। सीरिया में तुर्की समर्थित विद्रोही लड़ाके सीमावर्ती क्षेत्रों से जेहादियों को खदेड़ने के लिए पिछले दो महीने से अभियान चला रहे हैं। us forces
अमेरिकी गठबंधन के विमानों ने सीरिया के कर कलबायन, घुज, हस्साजिक तथा तिलतनाह क्षेत्रों पर हवाई हमला कर इस्लामिक स्टेट की रक्षा पंक्ति तथा तीन गाड़ियों को नष्ट कर दिया । हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के कई ठिकाने नष्ट हो गये।
# us forces