अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला ने कीमत की रेस में कई अभिनेत्रियों को पछाड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक़ तेलुगु फिल्म निर्माता बोयापति श्रीनु और अभिनेता रामपुथेनी की आगामी फिल्म में एक आइटम सॉन्ग करने के लिए उर्वशी रौतेला ने 3 मिनट के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक अगर डिमांड पूरी हो गई तो उर्वशी रौतेला भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी।
कमाई के मामले में ऋषभ पन्त से बहुत आगे हुई उर्वशी रौतेला, जाने एक सीन लिए कितनी लेती है फीस#RohitSharma #BusAccident #Heavyrainfallhttps://t.co/5I1Y2xdBPH
— Cricket Reader (@cricketread) July 11, 2023
इसे पहले ये ख़बरें भी आ चुकी हैं कि 2020 में नए साल के मौके पर दुबई में आयोजित होने वाली एक पार्टी में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मात्र 15 मिनट की प्रस्तुति के लिए पार्टी आयोजकों से चार करोड़ रुपये चार्ज की मांग करि थी। इस पार्टी का एक पैम्प्लेट खुद उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया था। इस खबर ने मुंबई की उन तमाम सरकारी एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे जो उन दिनों पैसों के लेनदेन के मामलों को लेकर काफी एलर्ट थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी भी खबरें हैं कि एक्ट्रेस को फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक गाने पर परफॉर्म करने के इससे भी बड़ी रक़म चुकाई गई है।