उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राज्य कई स्थानों पर ईवीएम को लेकर हंगामे की ख़बरें मिली हैं। चुनाव आयोग ने वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) नलिनी कांत सिंह को सस्पेंड कर दिया। बीती रात मतगणना की पूर्व संध्या पर हंगामा और प्रदर्शन के चलते करीब तीन सौ सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सीसीटीवी के माध्यम से दंगाइयों की पहचान की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ लखनऊ से अधिकारियों द्वारा किसी तरह की हेराफेरी करने से इनकार किया गया है और कहा है कि अफवाहें फैला कर माहौल ख़राब करने की नाकाम कोशिश हो रही है।
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक़ ईवीएम प्रभारी अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को ईवीएम परिवहन में लापरवाही बरतने पर देर निर्वाचन कार्य से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ईवीएम प्रभारी बनाया गया। चुनाव आयोग की संस्तुति पर इन्हें शासन ने निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया।
उत्तर प्रदेश चुनाव की मतगणना से पहले कई स्थानों से ईवीएम को लेकर हंगामे की ख़बरें आ रही हैं। लखनऊ से अधिकारियों द्वारा किसी तरह की हेराफेरी करने से इनकार किया गया है। वाराणसी जिला पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ पथराव और तोड़फोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है।
ईवीएम से भरी गाड़ी के पकड़े जाने के बाद हुए बवाल मामले में वाराणसी जिला पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ पथराव और तोड़फोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव करके एडीजी जोन की गाड़ी को नुकसान पहुँचाने की खबर है इसमें चालक को चोटें आई हैं। ड्राइवर हेड कांस्टेबल लालता प्रसाद यादव ने 300 सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कराया है।
प्रयागराज में एक चुनाव अधिकारी के पास से पोस्टल बैलट की पर्चियां मिलने के बाद बवाल हुआ। कौशांबी तथा आगरा में बवाल के बाद मुरादाबाद में करीब 1500 से ज्यादा खाली बैलेट पेपर मिले। इसपर सपा कार्यकर्ताओं खूब हंगामा किया। मुरादाबाद में ईवीएम स्ट्रांग रूम पर सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाया और हंगामा किया। उन्नाव में भी मतगणना स्थल के पास सुबह सपा नेताओं ने लेखपाल को पकड़कर आरोप लगाया कि वह ईवीएम सील करने का सामान लेकर जा रहा था।
अलीगढ़ से डीएम आवास के घेराव की खबर है तथा बरेली में सपा नेताओं ने मतगणना स्थल कीर्तन किया। वाराणसी, लखनऊ, बरेली, जालौन, गोरखपुर, उन्नाव, सोनभद्र और मुरादाबाद समेत करीब 15 जिलों में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक घेराबंदी किए हुए हैं।
वाराणसी के पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम बदलने का आरोप लगाया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात में यहां हंगामा किया। पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश और मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने देर रात सपा और अन्य विरोधी दलों के नेताओं को समझाने के बाद पकड़ी गई ईवीएम की जांच निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक की निगरानी में कराई। सभी कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट चेक किए गए। जांच में सभी ईवीएम डमी निकले। स्थिति स्पष्ट होने पर मामला शांत हुआ।
अलीगढ़ से डीएम आवास के घेराव की खबर है। बरेली में सपा नेताओं ने मतगणना स्थल कीर्तन किया। गोंडा में भी सपा नेताओं की पुलिसकर्मियों के बीच जिरह हुई है। कानपुर के बिल्हौर से हंगामें की खबर है। वाराणसी, लखनऊ, बरेली, जालौन, गोरखपुर, उन्नाव, सोनभद्र और मुरादाबाद समेत करीब 15 जिलों में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक घेराबंदी किए हुए हैं।