अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इसी करवाई में मकसूदन का बेटा गुलाम भी मारा गया।
यूपीएसटीएफ की टीम ने झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में इस करवाई को अंजाम दिया। इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
असद और गुलाम पर प्रयागराज के उमेश पाल हत्या मामले में पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम ने इन दोनों को मार गिराया। प्राप्त जानकारी के आधार पर दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया है। दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। एनकाउंटर के दौरान घटना स्थल से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं। #UmeshPal #AtiqAhmed #Prayagraj pic.twitter.com/dd5FlDnrDe
— UP Tak (@UPTakOfficial) April 13, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम को सरेंडर करने की बात कही थी दोनों ने जवाब में एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसपर एसटीएफ की तरफ से की जाने वाली जवाबी कार्रवाई में दोनों का खात्मा हो गया।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। असद और गुलाम इस हत्या के बाद से फरार थे। इन पर पांच पांच लाख की इनामी राशि भी घोषित की गई थी।