लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रारम्भ की गई समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत आवेदकों के पंजीकरण के लिए गत 10 अक्टूबर से प्रारम्भ किये गये वेब पोर्टल पर एक सप्ताह के अन्दर ही 11 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वेब पोर्टल के प्रारम्भ होने के प्रारम्भिक 24 घंटे के अन्दर ही लगभग 2.34 करोड़ नागरिकों द्वारा पेार्टल का विज़िट किया गया। up smart phone
गत एक सप्ताह में वेब पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आये नागरिकों की संख्या से योजना के प्रति उनका व्यापक उत्साह प्रदर्शित हो रहा है।
वेब पोर्टल पर सुरक्षा के उच्च मापदण्डों के फलस्वरूप लगभग 50 लाख से अधिक हुये साइबर अटैक्स को अवांछित पाते हुए रोका भी गया है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत ऐसे आवेदक जिनके पास पंजीकरण कराये जाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके द्वारा पंजीकरण के लिए अपने निकटवर्ती जन सेवा केन्द, साइबर कैफे इत्यादि से सम्पर्क कर योजना में पंजीकरण कराया जा सकता है। आवेदकों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क नम्बर 1800-102-5146 भी शुरू किया गया है।
नम्बर पर सम्पर्क कर कोई भी योजना की विस्तृत जानकारी ले सकता है।
सूत्रों ने बताया कि इस योजना के तहत आज तक इलाहाबाद, गाजीपुर, जौनपुर, मुरादाबाद, आज़मगढ़, कानपुर नगर, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, गोरखपुर आदि के नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर पंजीकरण कराया गया है, जबकि महोबा, श्रावस्ती, चित्रकूट, गौतमबुद्ध नगर, हमीरपुर, बलरामपुर, कौशाम्बी, ललितपुर, हापुड़, कासगंज आदि कुछ ऐसेे जिले हैं जहां पंजीकरण के कार्य में अभी तक अपेक्षानुरूप तेज़ी नहीं दिखायी पड़ी है। उन्होंने कहा कि योजना की कम समयावधि को देखते हुए आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग द्वारा जिला स्तर पर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही करायी जा रही है।
# up smart phone