लखनऊ। राजधानी के अलावा वाराणसी और कानपुर में मेट्रो के संचालन के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने अधिकारियों निर्देश दिये हैं। उन्होंने मेट्रो संचालन को लेकर प्रदेश सरकार की भारत सरकार को प्रेषित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को जल्दी स्वीकृत कराने के लिए कहा है। अधिकारियों को उन्होंने हिदायत दी है कि इसके लिए भारत सरकार ने जो सूचनाएं मांगी हैं उन्हें फौरन भेजा जाए।
मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में एलएमआरसी के प्रधान सलाहकार मेट्रोमैन डा. ई. श्रीधरन से मुलाकात की। उन्होंने प्रबंध निदेशक मेट्रो कुमार केशव को कानपुर सहित वाराणसी में भी मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए। मेरठ और आगरा में भी मेट्रो चलाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का परीक्षण कराकर भारत सरकार की स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश दिये गये हैं। मेरठ मेट्रो डीपीआर में 35 किलोमीटर की कुल लम्बाई में 02 खण्डों की परिकल्पना की गयी है।
सिंघल ने बताया कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में दो मार्ग शामिल किए गए हैं। पहला मार्ग आईआईटी कानपुर से नौबस्ता तक है और इसकी लंबाई 23.785 किमी है। दूसरे मार्ग की लंबाई 8.6 किमी है, जो कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा तक है। इसके अलावा वाराणसी मेट्रो रेल परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में दो मार्ग शामिल किये गये हैं। पहला मार्ग बीएचईएल से बीएचयू तक है और इसकी लम्बाई 19.350 कि0मी0 है। जबकि दूसरा मार्ग बेनिया बाग से सारनाथ तक है और इसकी लम्बाई 9.885 किमी है।