यूएमएमपी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 के सत्र के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं हेतु आवेदन इस सप्ताह से शुरू हो। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र 05 अगस्त 2023 तक अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।
प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है। परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार 3 जुलाई 2023 को साझा की गई आधिकारिक विज्ञप्ति के अम्ध्यम से इसकी जानकारी दी।
2023-24 सत्र के हाई स्कूल छात्र छात्राओं के लिए ये शुल्क 500.75 रुपये, हाई स्कूल व्यक्तिगत के लिए 706 रुपये है। इंटरमीडिएट संस्थागत छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क 600.75 रुपये और इंटरमीडिएट व्यक्तिगत के लिए 806 रुपये निर्धारित किया गया है।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र शुल्क को अपने सन्बन्धित विद्यालय में 5 अगस्त 2023 तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद स्कूलों द्वारा प्राप्त शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में 10 अगस्त तक जमा करा दिया जाएगा।
विज्ञप्ति के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन को लेकर जारी परीक्षा शुल्क जमा करने बाद स्कूलों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपने-अपने छात्र का विवरण 16 अगस्त तक अपलोड कर करना होगा।
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का ऐलान, 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें कब तक भरे जाएंगे फॉर्म और कितनी है फीस https://t.co/9fhZkxsCp7 pic.twitter.com/ZP2pOa1Zml
— NDTV India feed (@ndtvindiafeed) July 4, 2023
यदि किस कारण कोई छात्र निर्धारित समय पर आवेदन नहीं कर पाटा है तो प्रति छात्र 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक कोषागार में फीस और वेबसाइट पर विवरण 20 अगस्त तक अपलोड करने का भी विकल्प होगा।
इसके अलावा यूपी बोर्ड से स्कूलों को अपने-अपने पंजीकृत छात्र-छात्राओं की सूचि 21 से 31 अगस्त के बीच प्राप्त करनी होगी। साथ ही छात्र छात्रों की सभी डिटेल को वेरिफाई करना होगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि या संशोधन होने की दशा में पहली से 10 सितंबर के बीच यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर फिर से अपलोड करना होगा। इसके उपरांत सभी स्कूल अपने-अपने पंजीकृत छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली अपने सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा कराएंगे।