नई दिल्ली : ग्राहकों को रिझाने के लिए नई-नई स्कीमों के बाद अब कैब सर्विस देने वाली ऊबर कंपनी ने अपनी सुविधाओं में एक नया फीचर भी जोड़ दिया है। दरअसल कंपनी ने गुरुवार को अपने ड्राइवर ऐप में नया सेफ्टी फीचर ऐड करने की घोषणा की। uber
इसके जरिए ड्राइवर को जरूरी सुरक्षा निर्देश बताए जाएंगे ताकि पैसेंजर्स की सुरक्षा को और अधिक सुनिश्चित किया जा सके। कंपनी ने देशभर में 29 शहरों में इस सेफ्टी फीचर को लॉन्च किया है।
ऊबर इंडिया के इंजिनियरिंग हेड अपूर्व दलाल का मानना है कि ड्राइविंग पैटर्न का विश्लेषण करके क्रैश की संभावना की समय पर जानकारी देकर सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, इस फीचर के जरिए ड्राइवर को उसके ड्राइविंग पैटर्न की खामियों के बारे में जरूरी टिप्स दिए जाएंगे।
कंपनी ने बताया कि ड्राइवर को अपने फोन हाथ में पकड़ने की जगह डैशबोर्ड पर रखने के बारे में ऐप के जरिए मैसेज भेजा जाएगा।
साथ ही, उन्हें गाड़ी की स्पीड के बारे में भी अलर्ट भेजे जाएंगे। ऐप ड्राइवर को यह भी बताएगा कि कहां ब्रेक लेना जरूरी है। गौरतलब है कि भारत में ऊबर के पास 4 लाख से ज्यादा ड्राइवर्स हैं।