भोपाल। कानपुर के पास पुखरायां में हुए रेल हादसे के 30 घंटे के भीतर ही दूसरा रेल हादसा हो गया। झांसी के पास ही मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से दिल्ली-भोपाल अप एवं डाउन ट्रैक बंद हो गया है। झांसी से लगभग 30 किमी दूर बिजौली रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना के बाद से ही रेलवे यातायात प्रभावित हो रहा है। two other train accident
अप और डाउन रूट की कई गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हुई हैं। सुबह 6 बजे हुई इस घटना के बाद से दिल्ली और भोपाल की ओर आने जाने वाली तमाम गाड़ियां कई घंटे देरी का शेड्यूल दिखा रही हैं।
रतलाम-मेघनगर सेक्शन के बिलड़ी स्टेशन के करीब यार्ड में बड़ोदरा जाने वाली मालगाड़ी केआरसीए- 24519 के गार्ड का डिब्बा सोमवार सुबह करीब 5.20 बजे बेपटरी हो गया। हालांकि इससे लूप लाइन का रेल यातायात करीब 2 घंटे बंद रहा, लेकिन यात्री ट्रेन पर कोई असर नहीं पड़ा। बीते पांच हफ्तों में रेल दुर्घटना की मंडल में ये चौथी घटना है। अधिकारी इसकी प्राथमिक वहज सर्दी में पटरी का सिकुडऩा मान रहे है।
सुबह करीब 4.20 बजे रतलाम से पेट्रोल के खाली कंटेनर की मालगाड़ी चालक महेंद्रसिंह परमार व गार्ड निरु हाड़ा लेकर निकले। मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे। बिलड़ी स्टेशन पर जब 5.15-5.25 बजे के बिच मालगाड़ी निकल रही थी, तब अचानक से गार्ड के डिब्बे के देा पहिंए बे पटरी हो गए। इसके बाद ट्रेन धिसटते हुए रुक गई।
ये घटना तब हुई जब अमृतसर- मुंबई पश्चिम एक्सप्रेस इस मालगाड़ी के करीब से निकली। तब सिग्नल क्रमांक 452 से मालगाड़ी ने चलना शुरू किया व 502 नंबर पर जैसे ही पहुंची गार्ड का डिब्बा क्रमांक 861010013367 पाइंट्स नंबर 117 के करीब दुर्घटना ग्रस्त हुआ।
रतलाम सेक्शन में 5 हफ्तों में चौथी घटना
– 15 अक्टूबर की रात को रतलाम रेलवे स्टेशन पर जनताएक्सप्रेसट्रेन का इंजन पटरी से उतरा।
– 16 अक्टूबर की रात को रतलाम रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा।
– 20 नवंबर दोपहर को महू सेक्शन में इंजन बे पटरी हुआ।
सनावद-ओंकारेश्वर के बीच डीरेल हुई पैसेंजर ट्रेन
खंडवा से महू आने वाली 52974 महू-खंडवा पैसेंजर ट्रेन का इंजिन सनावद व ओंकारेश्वर के बीच रविवार दोपहर करीब 12 बजे पटरी से उतर गया। इसके चलते महू से खंडवा व अकोला की ओर जाने वाली दो ट्रेन रद्द कर दी गई। साथ ही इन ट्रेनों के करीब 200 टिकटों की राशि यात्रियों को रिफंड की गई। जानकारी अनुसार दोपहर 2.55 पर खंडवा से महू आने वाली ट्रेन का इंजिन पटरी से उतरा। two other train accident
ये ट्रेन देर शाम तक महू रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंची। इसके लिए महू से दुर्घटना राहत ट्रेन करीब एक बजे सनावद की ओर रवाना हुई। उधर, इंजिन के दो पहिये पटरी से उतरने के कारण रेलवे ट्रैक अवरुद्ध हुआ। इससे महू से अकोला की ओर सुबह 11.55 बजे चलने वाली 52987 महू-अकोला पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई। दोपहर तीन बजे तक यह ट्रेन प्लेटफॉर्म पर मौजूद रही और यात्री ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे। two other train accident