कांग्रेस वर्किंग कमिटी की दो दिवसीय बैठक आज से हैदराबाद में शुरू होने जा रही है। रविवार को हैदराबाद में पार्टी विजय रैली निकालेगी। मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष और महागठबंधन इंडिया बनने के बाद ये पहली बैठक है।
मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सँभालने के बाद पहली बार उनकी अध्यक्षता में विधानसभा चुनावों की रणनीति पर बात होगी। इस मीटिंग में तेलंगाना सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी।
देशभर से कांग्रेसी नेता हैदराबाद में जुटेंगे। बैठक में तेलंगाना के लिए पांच गारंटियों की घोषणा भी की जाएगी है। रविवार 17 सितंबर को पार्टी हैदराबाद में विजय रैली निकालेगी। इस रैली में देशभर से आने वाले सभी छोटे और बड़े कांग्रेसी नेता शिरकत करेंगे।
हैदराबाद में आज से कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक होगी शुरू, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा।#CWC https://t.co/RX9sF5Rs7g
— Navjivan (@navjivanindia) September 16, 2023
आज की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी शामिल होंगे। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की नई टीम का ऐलान पिछले महीने ही किया था।
कांग्रेस ने हाल में ही अपनी कार्य समिति का पुनर्गठन किया था। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इस कार्य समिति में सचिन पायलट और शशि थरूर को पहली बार शामिल किया गया है।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के साथ अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव तथा विपक्षी महागठबंधन इंडिया को लेकर भी चर्चा की जाएगी। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक के लिए पूरे देश से कांग्रेस के नेता इकट्ठे होना शुरू हो गए हैं।
बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर बात होगी। चर्चा में महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और जम्मू-कश्मीर के हालात सहित कई मुद्दों विचार किया जाएगा।