ट्विटर के मालिकाना हक़ सँभालने के बाद से ही एलन मस्क इसमें कुछ न कुछ बदलाव ला रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने ट्विटर का लोगो बदलकर कुत्ते का लगा दिया था। वहीं मगर खबर मिली है कि ट्विटर का एक्स कॉर्प नाम की कंपनी में विलय हो गया है।हालाँकि इस बारे में अभी एलन मस्क के आधिकारिक बयान का इंतजार है मगर मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सिर्फ ‘X’ लिखा। इसके बाद तमाम तरह की बातें गर्दिश कर रही हैं। ट्विटर पर ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 20 अप्रेल है।
ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी से जुड़े एक केस में चार अप्रैल को कानूनी कागजात से पता चला था कि वह अब ट्विटर पर मौजूद नहीं है और एक्स कॉर्प नामक एक इकाई के साथ इसे मर्ज कर दिया गया है। हालाँकि यूजर्स इस बात से सही तय नहीं कर पा रहे हैं कि एक्स कॉर्प क्या है। खुद ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसी बीच एलन मस्क ने ट्विटर का विलय किया है। ऐसे में मस्क का ‘X’ शब्द वाला ट्वीट इसी बात का इशारा हो सकता है।
मस्क ने ट्वीट करते हुए 'X' शब्द पोस्ट किया है. मस्क के इस ट्वीट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह मस्क की नई कम्पनी का नाम है.#ElonMusk #Twitter #WorldNews https://t.co/vXOYJkDXgN
— ABP News (@ABPNews) April 11, 2023
एलन मस्क के इस ट्वीट को तीन करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया और 14,8000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। लोग अपना अपना अंदाजा लगाकर ट्वीट कर रहे हैं। इसी तरह अलग अलग यूजर्स अलग-अलग ट्वीट कर रहे हैं।
एलन मस्क की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक़
ट्विटर पर ब्लू टिक अब और दिन तक लोगों की प्रोफाइल पर नजर नहीं आएगा। एलन मस्क ने सत्यापित ट्विटर खातों के लिए ब्लू टिक की सीमा तय कर दी है। ट्विटर पर ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20 है।