फिल्म एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने गाजा पर लगातार बमबारी पर रिएक्शन दिया है। ट्विंकल ने एक स्क्रीन शॉट के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फिलिस्तीनी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद से जवाबी कार्रवाई जारी है। इजराइल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है। कई देशों ने इस युद्ध को रोकने की अपील की है।
सेव द चिल्ड्रन संगठन की ओर से जारी आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विंकल ने सवाल उठाया है- “हम ये सब होते रहने की इजाजत कैसे दे सकते हैं।”
इजराइल का कहना है कि वो हमास को समाप्त करने तक नहीं रुकेगा। दुनियाभर में नेता, सितारे और आम जनता इजराइली हमले की निंदा कर रहे हैं। भारत में आम लोगों के साथ साथ कुछ सेलिब्रिटीज भी इजराइली हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया है कि साल 2019 के बाद से दुनियाभर में हुए विवादों में जितने बच्चे हर साल मारे गए, उससे ज्यादा तो गाजा में पिछले तीन हफ्ते में मारे गए हैं।
आंकड़े सेव द चिल्ड्रेन एनजीओ की तरफ से जारी किए गए हैं। ट्विंकल खन्ना ने इन्हीं आंकड़ों पर अपना रिएक्शन दिया है।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह जारी किए गए सेव द चिल्ड्रेन एनजीओ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सात अक्टूबर से अब तक गाजा में 3,324 बच्चे मारे जा चुके हैं। सेव द चिल्ड्रेन ने ये आंकड़े फिलिस्तीनी हेल्थ अथॉरिटीज़ के हवाले से दिए हैं।