सिडनी. ऑस्ट्रेलिया में एक 12 साल के लड़के को पुलिस ने पकड़ा है जिसने 1,300 किलोमीटर की दूरी खुद कार चलाकर तय की थी. इस लड़के को शनिवार को न्यू साउथ वेल्स में ब्रोकेन हिल के पास रोका गया. कार का बंपर ज़मीन से घिसट रहा था, जिसके बाद पुलिस का उसकी कार की ओर ध्यान गया.
पुलिस के अनुसार, लड़का पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के केंडाल से पर्थ तक 4,000 किलोमीटर की यात्रा करने की कोशिश में था.
उसे गिरफ़्तार कर ब्रोकेन हिल पुलिस स्टेशनल ले जाया गया. उसके मां बाप ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी.
पुलिस ने बताया कि किशोर अपने परिवार की कार को लेकर निकला था. पुलिस के अनुसार, ‘जब वो घर से निकला तो उसके तुरंत बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.’ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर बिना किसी का ध्यान आकर्षित किए ये लड़का इतनी दूरी तक कैसे पहुंचा.
उसने पूरे न्यू साउथ वेल्स की यात्रा की जिसमें बेहद सुनसान और ख़राब रास्ते भी थे.पुलिस प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि लड़के पर यंग ऑफ़ेंडर्स एक्ट का मुक़दमा चल सकता है.