चिली में रविवार (25 दिसबंर) को भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार प्यूर्टो मॉन्ट से 225 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 7.7 मैग्नीट्यूड के झटके दर्ज किए गए। इसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भूकंप के केंद्र से 1000 किलोमीटर के दायरे में यह अलर्ट जारी किया गया है। भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर गहराई पर था। Tsunami Alert
चिली में पिछले महीने भी भूकंप आया था। उस समय यहां पर 6.4 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया था। हालांकि इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप 90.8 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।