अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मध्य पूर्व को नरक बना दिया जाएगा। ट्रंप की इस धमकी के बाद इजरायल और हमास के बीच जारी तनाव और बढ़ने की आशंका है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा है कि 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण से पहले अगर इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वह मध्य पूर्व को नर्क बना देंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर अपने बयान में ट्रंप ने कहा कि जो लोग मानवता के खिलाफ ये अत्याचार कर रहे हैं, उन्हें अपने कृत्य की कीमत चुकानी होगी।
ट्रंप ने इस इज़रायल-हमास युद्ध पर पहली बार कड़ा रुख अपनाते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों पर इतिहास में किसी भी समय की तुलना में सबसे बड़ा हमला किया जाएगा।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन जिम्मेदार लोगों को ऐसा सबक सिखाएगा जो अमरीकी इतिहास में कभी नहीं सिखाया गया। ट्रंप की धमकी के बाद इजरायल और हमास के बीच जारी तनाव और बढ़ने की आशंका है।
इससे पहले गाजा में इजरायली बंधकों को लेकर हमास ने अपने बयान में कहा था कि 14 महीने के युद्ध के दौरान 33 बंधकों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बंधक अभी भी लापता हैं।
हमास ने इसरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि बंधकों के संबंध में वह जो भी कार्रवाई करे, जल्दी करे वरना बहुत देर हो जाएगी।
इजरायली सरकार ने अभी तक बंधकों की रिहाई पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस स्थिति ने क्षेत्र में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है और ट्रंप की धमकी ने वैश्विक स्तर पर इजरायल और हमास के बीच बातचीत के रास्ते में नई समस्याएँ पैदा कर दी हैं।
मौजूदा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गाजा में अभी भी 100 से अधिक विदेशी और इजरायली बंधक हैं, इनमे से लगभग आधे के जीवित होने की संभावना है।
बताते चलें कि 07 अक्तूबर 2023 में इजरायल पर हमास के हमले के दौरान 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इनमें कई अमरीकी -इजरायली भी थे।