वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर60 अरब डॉलर का टैरिफ लगाया। उन्होंने अमेरिका की बौद्धिक संपदा को‘ अनुचित’ तरीके से जब्त करने को लेकर बीभजग को दंडित करने के लिए यह कदम उठाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम से दोनों देशों के बीच जारी तनाव के और अधिक बढऩे की आशंका है। बौद्धिक संपदा की चोरी के मामले की सात माह की जांच के बाद ट्रंप ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को चीन से आयात पर60 अरब डॉलर का टैरिफ लागू करने को कहा है।
ट्रंप ने कहा, ‘‘ हमें बौद्धिक संपदा की चोरी की बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह हमें अधिक मजबूत, अधिक संपन्न देश बनाएगा।’’ -(एजेंसी)