मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र में गंगा नदी पर बने शास्त्री पुल की रेलिंग तोड़कर पानी में डूबे ट्रक से बुधवार की दोपहर तक तीन शव बरामद कर लिए गए। ट्रक के साथ गंगा में डूबे दो और लोगों की तलाश जारी है। गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है। truck fall
– ट्रक कछवां की ओर से आ रही थी। पीसीएफ गोदाम से ट्रक खाद लेकर मिर्जापुर लौट रहा था।
– इसी दौरान शायद अनियंत्रित होकर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा।
– लापता लोगों में पप्पू खलासी, पंकज ,बेलदार सुनील, राजपति और गौरी शामिल हैं।
– सभी मजदूर भोड़सर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
– सूचना मिलने के बाद एसपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों और क्रेन की मदद से तलाशी अभियान चलवाया।
– बुधवार की दोपहर तक तीन शव बरामद कर लिए गए।
– ट्रक के साथ गंगा में डूबे दो और लोगों की तलाश जारी है। गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है।