फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर आज 4 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को दर्शाया गया है। सच्ची घटनाओं पर बनी इस फिल्म में आजादी की लड़ाई के कई अनदेखे पहलू उजागर हुए हैं।
मूवी ‘ऐ वतन मेरे वतन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फारूकी ने लिखी है। इसमें सारा अली खान लीड रोल में हैं, जबकि इमरान हाशमी के स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’ नील और आनंद तिवारी ने अहम किरदार निभाए हैं।
‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को भारत के साथ-साथ 240 देशों में स्ट्रीम होगी। दर्शक इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ की डबिंग के साथ देख सकते हैं।
ट्रेलर में आजादी से पहले के दौर की कहानी है जहाँ उस समय का बंबई है और 22 बरस की एक कॉलेज-गर्ल उषा। उषा देश को आजादी दिलाने की अपनी कोशिश में गुपचुप तरीके से एक रेडियो स्टेशन चलाती है और यही रेडियो स्टेशन भारत छोड़ो आंदोलन की आग को हवा देने वाला सबसे बड़ा जरिया बन जाता है।
फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ अनगिनत गुमनाम नायकों के बलिदान की याद दिलाती है। एक इंटरव्यू में सारा अली खान कहती है कि ये इंसान के जज्बातों और उनके साहस की मिसाल पेश करती कहानी है। आगे वह डायरेक्टर कन्नन अय्यर, धर्माटिक एंटरटेनमेंट की टीम और प्राइम वीडियो की शुक्रगुज़ार होती हैं, जिनकी बदौलत उन्हें इस सिनेमाई सफर का हिस्सा बनने का मौका मिला।
सारा का कहना है कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हमारे देश, खासकर युवाओं के दिल में बसे जज्बातों की कहानी है और अब तो मुझे 21 मार्च का बेसब्री से इंतजार है जब ये कहानी दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी।’