एआईएफएफ यानी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण आईलीग को करीब 6 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया। नए टेस्ट के बाद कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 45 होने के बाद एआईएफएफ ने ये फैसला लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ आईलीग कम से कम छह हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है। आईलीग के अधिकारी अगले महीने के पहले हफ्ते में स्थिति का जायजा लेंगे और इस बारे में फैसला करेंगे। बायो बबल में कोविड-19 मामले आने के कारण पिछले बुधवार को आईलीग को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था। पिछले हफ्ते आठ खिलाड़ी और तीन अधिकारी इस वायरस की चपेट में थे।