तेलंगाना विधानसभा चुनाव का आज प्रचार का आखिरी दिन है। यहां विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। फिलहाल सत्ता में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है और चंद्रशेखर राव सूबे के मुख्यमंत्री हैं।
तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर वाले इस चुनाव में दोनों ही दलों ने अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा है।
तेलंगाना में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, राहुल-प्रियंका संयुक्त रूप से करेंगे रोड शो!#TelanganaElection https://t.co/tJyMb3hxMH
— Navjivan (@navjivanindia) November 28, 2023
तेलंगाना के जहीराबाद में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रोड शो किया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। जबकि राहुल गांधी ने भी आज तेलंगाना के जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता श्रमिकों के साथ बातचीत की।
Telangana Elections LIVE: तेलंगाना में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, प्रचार में जुटी पार्टियांhttps://t.co/EjvhIEWUYN
— Jansatta (@Jansatta) November 28, 2023
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन जुबली हिल्स विधानसभा सीट से मैदान में हैं। राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी गिग वर्कर्स से बातचीत में उनकी समस्याएं सुनी थीं।
मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बाद तेलंगाना चुनावों के बाद इन पांचों प्रदेशों के नतीजे एक साथ घोषित किए जायेंगे। अगले महीने 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।