सपना हरियाणा में काफी फेमस है और लोग उनके एक झलक के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। खास कर उनके डांस शो और ऑर्केस्ट्रा में तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। सपना सिंगर भी है ये अच्छा गाती भी हैं और उन्होंने कई गाने गाए भी हैं।
सपना का जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा रोहतक से की है। इसके बाद वो अपने गाने सॉलिड बॉडी से डांसर बन गईं.
जब सपना चौधरी 12 साल थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था। उनके पिता रोहतक की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। पिता के निधन के बाद मां, भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई । सपना का यूट्यूब चैनल पर उनके गाने आते हीं हिट हो जाते हैं। लाखों लोग इसे देखते हैं और इस पसंद करते हैं सपना की पहली कमाई के तौर पर महज 3100 रुपए मिले थे पर आज सपना एक शो को के लाखो रुपये चार्ज करती है।
सपना डांसर एक ऐसा नाम बन चुकी है जिसने यूट्यूब पर तहलका सा मचा दिया है. खेलों के प्रदेश हरियाणा में अपने डांस से फेमस होने वाली सपना आज सेलीब्रिटी बन चुकी हैं.