दिल्ली और मुंबई के बीच का सफर अब और कम समय में पूरा किया जा सकेगा। रेलवे बोर्ड ने जानकारी दी है कि पश्चिम रेलवे के दायरे में आने वाली मुंबई-नागदा और मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 15 अगस्त से ट्रेन की रफ़्तार बढ़ाई जा रही है।
15 अगस्त से भारतीय रेलवे, राजधानी सहित वंदे भारत, अगस्त क्रांति, तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने जा रहा है। योजना के तहत अब इन ट्रेनों की रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा के बजाए 160 किमी प्रति घंटा हो जाएगी।
अबकी 15 अगस्त से 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ते वाली इन ट्रेनों के यात्री अब 45 मिनट से लेकर 4 घंटे तक के समय की बचत कर सकेंगे। इसके साथ ही खास बात यह है कि इन ट्रेनों के किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जा रही है।
फिलहाल वर्तमान शेड्यूल में 12953 निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी और 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी का दिल्ली से मुंबई के बीच का सफर करीब 16 घंटे में पूरा होता है। इस अगस्त की 15 तारीख के बाद से यह सफर मात्र 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।