अमेरिकी पत्रिका टाइम पत्रिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को वर्ष 2022 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति घोषित किया है।
अमेरिकी पत्रिका ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनी नागरिकों को प्रेरित किया है और विनाशकारी रूसी हमले के सामने उनकी बहादुरी के लिए वैश्विक प्रशंसा हासिल की है।
टाइम मैगज़ीन ने अपने वार्षिक पुरस्कार के चयन पर बताया कि युद्ध के बढ़ने पर जब रूसी बमों की बारिश होने लगी तो यूक्रेन की राजधानी कीव को छोड़ने से इनकार करने के साथ पूर्व कॉमेडियन ने अपने हमवतन को राजधानी से रेडियो प्रसारण से लामबंद किया और अपने युद्धग्रस्त देश में यात्रा की।
इस वर्ष यूक्रेनी हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की दुनिया के सामने छ गए। देखते ही देखते उन्होंने अपने फैसलों से साड़ी दुनिया के लोगों के दिलों में जगह बना ली। 44 वर्षीय पूर्व कॉमेडियन, लेखक और निर्माता वलोडिमिर ज़ेलेंस्की 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति बने।
Time Magazine Person Of The Year: टाइम मैगजीन ने जारी की लिस्ट, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बने 'पर्सन ऑफ इ ईयर'
https://t.co/zQLeVlmr3J— Jansatta (@Jansatta) December 7, 2022
रूस ने इसी साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था, जिसके बाद जेलेंस्की ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया और रूस से भिड़ने का ऐलान कर दिया।