बीजिंग: टिकटॉक ऐप के मालिक झांग यिमिंग पर इस बात का कोई असर नहीं कि उनके ऐप पर बैन लगाए या अश्लील कहे। पिछले दो सालों में टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस की कीमत इतनी बढ़ी कि झांग यिमिंग अब दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस समय वो चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बनने की डगर पर हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक झांग यिमिंग के पास इस समय में 60 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस की कीमत बढ़कर 250 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है और झांग यिमिंग की उसमें 25 फीसदी हिस्सेदारी है। इस तरह से सिर्फ बाइटडांस के ज़रिये ही वो सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आ गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक उनकी दौलत 60 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है। ऐसे में वो चीन के बोतल किंग कहे जाने वाले झोंद शैनशैन और अमेरिका के कोच फैमिली के बराबर की हैसियत वाले व्यक्ति बन गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक उनकी दौलत 60 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है। ऐसे में वो चीन के बोतल किंग कहे जाने वाले झोंद शैनशैन और अमेरिका के कोच फैमिली के बराबर की हैसियत वाले व्यक्ति बन गए हैं।
झांग यिमिंग की दौलत बढ़ने का एक कारण ये भी है कि प्राइवेट मार्केट में उनकी कंपनी बाईटडांस की हैसियत बढ़कर 250 बिलियन डॉलर हो गई है और वो एक चौथाई शेयर के मालिक हैं। बाइटडांस कंपनी कई नए काम भी कर रहे हैं, जिसमें ई-कॉमर्स के साथ ही ऑनलाइन गेमिंग का काम भी है। ऐसे में कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो गई है।
कुछ विशेषज्ञ ये भी मान रहे हैं कि झांग यिमिंग की दौलत और भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि कंपनी की ताजी वैल्यूएशन होनी बाकी है और ये 350 से 400 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। ऐसे में वो चीन के साथ ही दुनिया के भी सबसे अमीर आदमी बन सकते हैं।