उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपी ट्रिपल एससी ने ग्रुप सी हेतु तीन हज़ार से ज़्यादा आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन यूपी के कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के पद की भर्ती हेतु जमा किए जा रहे हैं।
यूपी ट्रिपल एससी द्वारा इस समय 3446 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपी के कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन UPSSSC की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर करना है।
यह आवेदन पहली मई से भरना शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 7 जून 2024 तक किया जा सकेगा।
यूपी ट्रिपल एससी ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन
यही आप यूपी के कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो UPSSSC PET 2023 परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही कृषि में स्नातक या इसके समकक्ष बीएसससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान/बीएससी (ऑनर्स) उद्यान, बीएससी फारेस्ट्री/बीएससी (ऑनर्स) फारेस्ट्री, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीएससी (गृह विज्ञान)/कम्युनिटी साइंस में चार साल की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
यूपी के कृषि विभाग में निकलीं 3446 भर्तियां, पटना हाईकोर्ट में 350 पदों पर वैकेंसी #Education #Jobs #vacancy #recruitment | Anchor @Rraj92
पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://t.co/x68ijp3KlV pic.twitter.com/tVjrPj5cSY— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 3, 2024
भर्ती के लिए उम्मीदवारों टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी मुख्य परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों का चयन UPSSSC PET 2023 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
ध्यान रहे मुख्य परीक्षा के लिए उन अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा जिनके पीईटी 2023 में वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या इससे कम अंक हैं।