इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं। जांच अधिकारियों का दावा है कि दो लोगों ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का चेहरा किसी अन्य के शरीर पर लगाकर उनका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया।
मीडिया के मुताबिक़, 47 वर्षीय इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी अपनी तस्वीर के दुरुपयोग के खिलाफ साहसिक कदम उठा रही हैं और इस मामले में आगे बढ़ रही हैं। वह आरोपियों के खिलाफ गवाही देने के लिए 2 जुलाई को इतालवी अदालत में पेश होंगी।
इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी नुकसान की पूरी राशि पुरुष हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए दान करेंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संबंध में 40 साल के एक शख्स और उसके 73 साल के पिता पर आरोप लगाया गया है।
मीडिया के अनुसार, इस संबंध में दायर मानहानि के मुकदमे में दावा किया गया है कि वीडियो अमरीका में एक अश्लील वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे और कई महीनों में लाखों बार देखे गए थे।
विदेशी मीडिया के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यह डीपफेक वीडियो 2022 का है, यानी ये वीडियो जॉर्जिया मैलोनी के प्रधानमंत्री बनने से पहले का है।
Giorgia Meloni: Italian PM seeks damages over deepfake porn videos https://t.co/bBk0AnUXDm
— BBC News (World) (@BBCWorld) March 20, 2024
रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में इटली की प्रधानमंत्री ने 100,000 यूरो के हर्जाने की मांग की है और वह 2 जुलाई को अदालत में गवाही देने पहुंचेंगी।
इतालवी प्रधानमंत्री की कानूनी टीम का कहना है कि जियोर्जिया मेलोनी नुकसान की पूरी राशि पुरुष हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए दान करेंगी।
इतालवी प्रधान मंत्री के वकील मारिया गिउलिया मारोंगियो ने कहा कि मुआवजे की मांग उन महिलाओं को एक संदेश देगी जो इस प्रकार के दुर्व्यवहार की शिकार हैं।
गौरतलब है कि साइबर क्राइम की चपेट में आकर दुनिया भर की कई मशहूर हस्तियां डीपफेक वीडियो का शिकार बन चुकी हैं।