नई दिल्ली। फ्रेंच उपभोक्ता ब्रांड थॉमसन ने भारतीय स्मार्ट टेलीविजन बाजार प्रवेश करते हुए आज नए टीवी लॉन्च किए जिसकी शुरूआती कीमत 13489 रुपए है। थॉमसन ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी टेक्नीकलर ने सुपर प्लासट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिग करार के जरिए भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी ने 43 यूएचडी 4के, 40 स्मार्ट और 32 स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जो ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
इसका पहला फ्लैश सेल 13 अप्रैल को होगा। टेक्नीकलर के इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी और लाइसेंसिंग के प्रमुख क्लैरे विलेनेयुव ने इस मौके पर कहा कि थॉमसन ब्रांड का स्वामी, टेक्नीकलर भारत में थॉमसन की उपस्थिति का विकास करने के लिए एसपीपीएल के साथ एक रणनीतिक साझेदार के रूप में दीर्घावधि का लाइसेंस करार किया है और मेक इन इंडिया के तहत निर्मित टेलीविजन लॉच किए गए हैं।
सुपर प्लासट्रोनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि थॉमसन जैसे ब्रांड के साथ साझेदारी कर मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए और रोजगार के अवसर सृजित कर नए टेलीविजन उतारे गए हैं। इसके बल पर उनकी कंपनी भारतीय टीवी बाजार में 6-7 प्रतिशत हिस्सा हासिल करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि अभी उनकी कंपनी के तीन संयंत्र है और वह कई अन्य कंपनियों के लिए उत्पाद बना रही है। अगली तिमाही तक एलईडी टीवी बनाने की एक और लाइन की लगाने की योजना बनाई गई है ताकि भारतीय उपभोक्ताओं को ऐसे उत्पादों की पेशकश की जा सके जो अंतरराष्ट्रीय मानकों की टक्कर के हैं।