अमरीका जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विज्ञान, तकनीक इंजीनियरिंग और गणित (STEM) की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्र अब पढ़ाई के साथ काम भी कर सकेंगे। भारत ने अमेरिकी सरकार के इस फैसले की सराहना की है।
अमेरिका के यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (की और से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स विषयों में ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग यानीओपीटी करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र इससे लाफ पा सकते हैं। ये छात्र अब अपनी पढ़ाई के साथ काम भी कर सकते हैं।
अमेरिकी सरकार ने इस सम्बन्ध में कुछ वीजा आवेदनों के लिए प्रीमियम प्रोसेसिंग योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अमेरिका में रहकर सम्बंधित विषयों में पढ़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को लाभ मिलेगा।
अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए बड़ी खबर: अमेरिका ने नई वीजा सेवा का किया ऐलान, भारतीय छात्र भी उठा सकेंगे ये लाभ
👉 https://t.co/rgmiInAtIE
#HindiNews #Navabharat— NavaBharat (@enavabharat) March 7, 2023
यूएससीआईएस के मुताबिक़ एफ-1 छात्रों को प्रीमियम प्रोसेसिंग के साथ ही ऑनलाइन फाइलिंग और इमीग्रेशन में भी लाभ मिलेगा। कुछ कैटेगरी के लिए यह सेवा तीन अप्रैल से शुरू होगीजबकि वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग सेवा कल से शुरू हो चुकी है।
भारत ने अमेरिकी सरकार के इस फैसले की सराहना की है और इसे अमेरिकी का अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद बताया है। बताते चलें कि भारत में अमेरिकी वीजा पाने के इच्छुक लोगों की लंबी वोटिंग चल रही है। ऐसे में अमेरिकी सरकार का ये क़दम सराहनीय है।