एलन मस्क ट्विटर ने ऐलान किया है कि वह एक नया फीचर लाने वाले हैं। इतना ही नहीं ट्विटर के नए मालिक ने बड़े बदले अंदाज़ के साथ उन देशों से माफ़ी मांगी है जहाँ ट्विटर सुपर स्लो है।
एलन मस्क के कमान सँभालने के बाद से ट्विटर ट्विटर में कई बदलाव हो रहे हैं। मस्क ट्विटर के फीचर्स में सुधार की कोशिश में लगे हैं। इसके अलावा नए फीचर्स भी रोल आउट कर रहे हैं।
मस्क ने रविवार की रात ट्वीट करके जानकारी दी कि जल्द ही एक ऐसा फीचर आने वाला है, जो ऑर्गनाइजेशन्स को यह पहचानने में मदद करेगा कि दूसरे कौन से ट्विटर अकाउंट उनसे वाकई में जुड़े हुए हैं।
इसके बाद किए गए एक ट्वीट में मस्क द्वारा ट्विटर के सुपर स्लो होने के कारण यूजर्स से माफी मांगे जाने को भी लोग हैरानी से देख रहे हैं।
Twitter पर एलन मस्क के 115 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे लगभग हर दूसरे पोस्ट में ट्विटर से जुड़ी जानकारी ही साझा कर रहे हैं. अब उन्होंने एक नए फीचर की जानकारी साझा की है-#ElonMusk #Twitter https://t.co/vcEVEjiEX5
— ABP News (@ABPNews) November 14, 2022
इन दिनों मस्क ट्विटर पर मौजूद फेक अकाउंट्स को हटाने की मुहिम में लगे हैं। ट्विटर ने पिछले हफ्ते ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 8 डॉलर लेने की शुरुआत की थी। फिलहाल यूजर और ऐडवर्टाइजर्स के कड़े विरोध के के चलते ट्विटर ने शुक्रवार को ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को रोक दिया है।