अगर आप सोचते हैं कि विश्व का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल अमरीका में है, तो आप गलत हैं। वैसे तो अमरीका में इस समय 100,000 से ज्यादा शॉपिंग मॉल हैं, लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल वाला देश ईरान बन चुका है। इसका नाम ‘ईरान मॉल’ है।
इस मॉल का पूरा बुनियादी ढांचा 1.35 मिलियन वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जिसे 1.6 मिलियन वर्ग मीटर तक विस्तारित किये जाने की योजना है। तेहरान के उत्तर-पूर्व में स्थित इस ‘ईरान मॉल’ की 7 मंजिलें हैं।
And now they're everywhere, whether out of town or downtown, whether in major cities or the middle of nowhere.
Some of the biggest (and most visited) buildings in the world are malls. The biggest right now is the Iran Mall, with a floorspace of nearly 2 million square metres. pic.twitter.com/zRnlS1EFg1
— The Cultural Tutor (@culturaltutor) May 5, 2023
‘ईरान मॉल’ के निर्माण को लगभग एक दशक हो रहा है। दस बरस पहले 2014 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था। इसके निर्माण में 1,200 से अधिक ठेकेदारों और 25,000 श्रमिकों ने यहां काम किया है। इन लोगों के टीमवर्क की बदौलत आज ईरान में दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनकर तैयार हो चुका है।
वर्ष 2018 में इस मॉल के निर्माण का पहला चरण पूरा हुआ था। उस समय यहाँ पर खोली गई दुकानों की संख्या 708 थी। यहाँ एक नया पांच सितारा होटल और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स सेंटर भी जल्द ही खुलेगा।
ईरान में तैयार इस मॉल में 12 सिनेमाघर के अलावा 2,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक थिएटर हॉल, एक संग्रहालय और कई आर्ट गैलरियां भी हैं। इतना ही नहीं इस मॉल की छत पर टेनिस कोर्ट, कन्वेंशन सेंटर, होटल और कई कॉन्फ्रेंस हॉल भी मौजूद हैं।