अपराध की दुनिया पर आधारित ओटीटी सीरीज ‘मुंबई मेरी जान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया।
सीरीज़ में 1970 के दशक की बंबई को दिखाया गया है। इस दौर की बंबई और यहाँ चलने वाली गैंगवार के ज़रिए इस महानगर के दर्शन की प्रस्तुति बड़ी ही शानदार है।
ट्रेलर की शुरुआत एक जानदार संवाद के साथ होती है- ‘जब ईमानदारी भूख से टकराती है, तो हमेशा हारती है, मैं ईमानदार था पर दारा भूखा था।’
इस सीरीज़ में केके मेनन एक पुलिस अधिकारी ‘इस्माइल कादरी’ की मुख्य भूमिका निभाते हैं और अवनीश तिवारी उनके बेटे ‘दारा कादरी’ का किरदार अदा करते नज़र आ रहे हैं।
एक ईमानदार पुलिस अधिकारी का बेटा गरीबी और तंगहाली से परेशान होकर अपराध की दुनिया में दाखिल हो जाता है। यही ‘बंबई मेरी जान’ की कहानी है।
ट्रेलर में दारा का सामना हाजी जैसे लोगों से होता है। हाजी का किरदार डॉन हाजी मस्तान से प्रेरित है और इसे सौरभ सचदेवा ने निभाया है। हालात से मजबूर होकर वह अपराध की दुनिया में दाखिल हो जाता है।
ट्रेलर दर्शकों को एक पिता के उस दर्द से रूबरू कराता है जो उसे झेलना पड़ता है। इस दर्द में उसका परिवार लालच और भ्रष्टाचार की चपेट में आकर उसे एक इम्तिहान में डाल देते हैं। ट्रेलर में स्टाइलिंग, लाइटिंग, बीजीएम, डीआई, फोटोग्राफी, एंगल और प्रोडक्शन डिजाइन जैसे कई रेट्रो एलिमेंट्स शामिल हैं।
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा तैयार यह शो 14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर आ रहा है।