केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसान इस राशि को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में प्राप्त करते हैं। कल इस योजना के तहत 18वीं किस्त जारी की जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार की इस योजना से करोड़ों किसान जुड़कर इसका लाभ प्राप्त करते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अब तक कुल 17 किस्त का लाभ दिया जा चुका है। सरकार द्वारा 18वीं किस्त की तारीख भी जारी हो चुकी है। सीए कल यानी 5 अक्तूबर 2024 को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे।
योजना की 18वीं क़िस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के वाशिम जाएंगे। यहाँ पर किस्त जारी करने के अलावा प्रधानमंत्री किसानों से संवाद भी करेंगे।
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम में देश भर के करीब 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से सम्मिलित होंगे।
प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत कल जारी की जाने वाली 18वीं किस्त का लाभ 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को मिलेगा। इन किसानों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।
पीएम किसान योजना से जुड़े खाताधारक को किस्त आने पर उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बैंक द्वारा भी खाते में पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज खाताधारक को भेजा जाता है।
लाभार्थी किसान इस राशि के प्राप्त होने की जानकारी एटीएम जाकर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए डेबिट कार्ड की मदद से एटीएम मशीन में चेक करना होगा। या फिर अपने बैंक की शाखा में जाकर पासबुक में एंट्री कराकर भी बैंक खाते में किस्त आने की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।