‘वॉर 2’ के एलान के साथ ही वॉर वन के चहेतों में ख़ुशी की लहर है। यशराज फिल्म्स की ये मूवी ब्लॉकबस्टर थी। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को सिद्धार्थ आनंद ने बड़े ही दमदार तरीके से पेश किया था और फैंस इस फिल्म के दीवाने हो गए थे।
अब इस फिल्म के सीक्वल की खबरे सामने आने लगी हैं। ऋतिक रोशन की जगह तो फिल्म में पक्की थी मगर अब एक और हीरोइन के नाम के सामने आने से पब्लिक काफी खुश नज़र आ रही है।
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, शरवरी वाघ ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' के लिए रेस में | हिंदी मूवी न्यूज – https://t.co/I803ye3fTp pic.twitter.com/Q5zpon0mQt
— @careermotions (@careermotions) April 8, 2023
रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि ‘वॉर 2’ को सिद्धार्थ आनंद के बजाए ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। खबर है की दूसरे पार्ट में एक्शन, थ्रिलर और मनोरंजन का डोज भी डबल होगा। लीड एक्ट्रेस की बात करें तो फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगी। जबकि ‘वॉर वन’ में ऋतिक रोशन का साथ दिया था वाणी कपूर ने और दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब सराहा था।
हालांकि अभी आलिया को लेकर भी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। इतना ही नहीं ऋतिक रोशन की इस मूवी में दीपिका पादुकोण को भी कास्ट किए जाने की खबरें हैं। ‘वॉर 2’ में शरवरी वाघ भी लीड रोल में नजर आ सकती हैं। इस तरह यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म होने जा रही है। फैंस अब इसकी फाइनल स्टार-कास्ट लिस्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।