विवादों में घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को जांच पूरी होने तक अपने पद से हटना होगा। ये फैसला केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समित गठित की है। इस फैसले के बाद खिलाड़ियों ने अपना धरना ख़त्म कर दिया है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के मध्य होने वाली बैठक में ये फैसला लिया गया है कि उन पर लगाए गए यौन शोषण के मामले की जांच पूरी होने तक उन्हें पद से हटा दिया गया है। इन आरोपों पर पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को हटाया जाए और कुश्ती संघ को खत्म करके नए संघ का निर्माण किया जाए।
Wrestlers Protest: IOA ने जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, 22 जनवरी को बृजभूषण सिंह जारी करेंगे बयान
https://t.co/EHR4C8EV1w— Jansatta (@Jansatta) January 20, 2023
इस बीच खेल मंत्री द्वारा ब्रज भूषण सिंह को उनके पद से हटाए जाने के फैसले के बाद खिलाड़ियों ने अपना धरना ख़त्म कर दिया है। ब्रज भूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साज़िश और सियासत बताया है। अपनी सफाई के लिए बृजभूषण सिंह कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इसे रद्द कर दिया। वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ ने यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समित गठित की है।
Wrestlers Protest: IOA ने जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, 22 जनवरी को बृजभूषण सिंह जारी करेंगे बयान
https://t.co/EHR4C8EV1w— Jansatta (@Jansatta) January 20, 2023
#WFIvsWrestlers
खेल मंत्री @ianuragthakur के आश्वासन के बाद खिलाड़ियों ने ख़्त्म किया धरना, जाँच पूरी होने तक #WFI के कार्यों से दूर रहेंगे बृजभूषण सिंह, कमिटी देखेगी कुश्ती संघ का काम.#WrestlersProtest #Wrestlers #BajrangPunia #SakshiMalik #BrijBhushanSharanSingh @jaspreet_k5 pic.twitter.com/eUs8NEOhSA— News18 India (@News18India) January 21, 2023
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह विवादों के घेरे में हैं। उन पर यौन शोषण के इल्जाम हैं। अपनी बात कहने के लिए दर्जनों महिला और पुरुष खिलाडियों ने इस मुद्दे को उठाया है और जंतर मंतर पर धरना दिया है। आरोप लगाने देश के करीब 30 नामी गिरामी पहलवान हैं। ये पहलवान देश का नाम रोशन कर चुके हैं।