मुंबई। शनिवार को बजट से निराश बंबई शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला। निफ्टी भी लाल निशान पर खुला। कुछ मिनटों बाद ही बाजार संभल गया और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लाल से हरे निशान पर आ गया।
निफ्टी में भी तेजी दिखने लगी, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर तक नहीं रही और सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक टूट गया। बजट के दिन सेंसेक्स 988 अंक का गोता लगा गया।
Market today; Sensex was down 52pts, nifty down by 16pts https://t.co/scn2IzqGH1
— profitsheets (@profitsheets) February 3, 2020
शनिवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 987.96 अंक या 2.43 प्रतिशत टूटकर 39,735.53 अंक पर आ गया। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,877.66 अंक टूटा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, टेक, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है।
Markets Live: Sensex jumps 200 points, Nifty tops 11,700; India VIX down 4%; ITC tanks 5% – Economic Times https://t.co/kstkEeyn51 #diabetes #vingscommunity #news
— HealthVings (@HealthVings) February 3, 2020